श्रीनगर में मुठभेड़ , दो टीआरएफ आतंकवादी ढेर
05-Feb-2022 07:16 PM 5211
श्रीनगर, 05 फरवरी (AGENCY) केंद्रशासित जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में जकुरा इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी समूह द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के दो स्थानीय आतंकवादी मारे गये। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सेना और पुलिस ने जकुरा इलाके में आज सुबह घेराबंदी और तलाश अभियान छेड़ा था। अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की टीम ने लक्षित स्थल की ओर बढ़ना शुरू किया , तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायी । दोनों पक्षों बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। उन्होंने बताया कि मृत आतंकवादियों की पहचान कुलगाम निवासी इखलाक अहमद हाजम और पुलवामा के आदिल निसार डार के रूप में की गयी है और वे दोनों टीआरएफ से जुड़े थे। इखलाक 18 जनवरी को कैमूह-यारीपोरा रोड (कुलगाम में) पर एक आईईडी विस्फोट में भी शामिल था , वहीं 29 जनवरी को अनंतनाग के हसनपोरा में हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद की हत्या का मास्टरमाइंड भी था। मुठभेड़ स्थल से दो पिस्तौल और पांच हथगोले बरामद किए गए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^