30-Mar-2022 06:21 PM
8447
श्रीनगर 30 मार्च (AGENCY) जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों तथा आतंकवादियों के बीच कल रात भर चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान अनंतनाग के बिजबेहरा निवासी रईस अहमद भट और हिलाल अहमद राह के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकवादी रईस पहले पत्रकार था तथा वह पिछले साल अगस्त में आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था। वह अपने साथ हमेशा पत्रकार पहचान पत्र रखा था। जिससे किसी को किसी तरह की शंका न हो।
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के रैनावारी इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने देर रात को संयुक्त घेराबंदी तथा तलाश अभियान (कासो) शुरु किया।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि जब सुरक्षा बल छिपे हुए आतंकवादियों की ओर बढ़ रहे थे तो आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गयी। जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे।
आतंकवादी रईस इससे पहले पत्रकार था तथा वह अनंतनाग में ‘वैली न्यूज सर्विस’ ऑनलाईन न्यूज पोर्टल चलाता था। वह वर्ष 2021 में आतंकवादी समूह के संपर्क में आया और उस पर आतंकवादी अपराध को लेकर पहले ही दो प्राथमिकी दर्ज थी।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि दोनों आंतकवादी श्रीनगर में हमला करने की योजना बना रहे थे। श्री कुमार ने श्रीनगर में मुठभेड़ के बाद संवाददाताओं से कहा कि हमारी ओर से समय पर की गई कार्रवाई से दोनों आतंकवादी मारे गए।
उन्होंने घाटी में सुरक्षा स्थिति पर बताया कि पिछले कुछ साल की तुलना में कश्मीर घाटी में आतंकवादी घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने कहा कि “घाटी को आतंकवाद से मुक्त करने के लिए अभियान को और तेज कर रहे हैं।”
श्री कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस पथभ्रष्ट तथा आतंकवादी संगठन में शामिल युवाओं को उनके परिवार के सदस्यों से मिलाने के लिए तथा मुख्य धारा में शामिल करने के लिए बड़ी शिद्दत से काम कर रही है।
उन्होंने कहा, “मैं सभी गुमराह हुए युवाओं से अपील करता हूँ कि वे आतंकवादी गतिविधियों, हिंसा के मार्ग को छोड़कर मुख्यधारा में वापस लौटें तथा देश निर्माण में अपना योगदान दें।”
श्री कुमार ने ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान और कुछ पत्रकार सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रहे हैं।...////...