श्रेयस अय्यर का विकेट मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था: कुलदीप
10-Apr-2022 09:46 PM 3722
मुम्बई, 10 अप्रैल (AGENCY) कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में चार विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच बने कुलदीप यादव ने मैच के बाद कहा कि जब गेंद मिडविकेट पर खड़ी हुई तो मुझे लगा कि मैं गेंद तक पहुंच सकता हूं और एक बार जब गेंद हाथ में आ गई तो उसको छोड़ा नहीं जा सकता। कुलदीप ने कहा,'इस पिच पर आपको रुककर और सोचकर गेंदबाज़ी करनी होगी। श्रेयस अय्यर का विकेट मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था। मैं ज़्यादा कुछ ट्राई नहीं कर रहा हूं, बस अपना लय बरकरार रखना चाहता हूं। मैं अधिक सोच भी नहीं रहा और एक लेंथ पर फ़ोकस कर गेंदबाज़ी कर रहा हूं और सबसे अच्छी बात मैं अपने खेल का मज़ा ले रहा हूं। विकेट के पीछे से कप्तान ऋषभ का समर्थन और गाइडेंस भी मेरे लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है।' दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा,'टॉस की बात नहीं है, हमने अच्छी बल्लेबाज़ी की। हमारी शुरुआत अच्छी रही, अंत में मैंने और शार्दुल ने पारी को 200 के पार पहुंचाया। 200 से ऊपर का स्कोर कभी भी आसान नहीं होता। कुलदीप पिछले एक साल से वापसी की मेहनत कर रहे हैं और बहुत मेहनत कर रहे हैं। एक कप्तान और टीम प्रबंधन के रूप में हम उनका बस समर्थन कर रहे हैं। सरफ़राज़ का विकेट हम बचाकर रखना चाहते थे ताकि अगर कुछ गुच्छों में विकेट गिरे तो वह अंत में आकर विकेट भी संभालें और रन भी बनाए।' दिल्ली की पारी में 61 रन बनाने वाले ओपनर डेविड वॉर्नर ने कहा, 'यहां पर एक तरफ़ बाउंड्री बहुत लंबी थी, तो हिट मारना उतना आसान नहीं था। पृथ्वी शॉ दूसरे छोर से शानदार थे और उन्होंने मेरे लिए बल्लेबाज़ी को और आसान बना दिया। मैं नई टीम में पूरा लुत्फ़ उठा रहा हूं और रिकी पोंटिंग के साथ वक़्त गुज़ारना और भी बेहतर हैं। वह अपने टीम को बच्चे की तरह मानते हैं और ख़ुद एक पिता की तरह हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^