शुवेंदु ने आंदोलनरत मेडिकल छात्रों पर टिप्पणी को लेकर ममता के स्पष्टीकरण की निंदा की
30-Aug-2024 05:48 PM 4338
कोलकाता,30 अगस्त (संवाददाता) पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को आंदोलनरत मेडिकल छात्रों पर टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के स्पष्टीकरण की निंदा की। श्री अधिकारी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा , “आपके (मुख्यमंत्री) खिलाफ कोई दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार अभियान नहीं चलाया गया। अपनी बात को संयमित न रखें। मीडिया सच बोल रहा है।” उन्होंने कहा, “आपने आंदोलनकारी मेडिकल छात्रों और जूनियर डॉक्टरों को धमकाया और चेतावनी दी है कि अगर वे अपना आंदोलन जारी रखते हैं तो उन पर कार्रवाई की जायेगी। आपने उन्हें डराने की कोशिश भी की कि उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हैं तो उनका करियर बर्बाद हो सकता है। इसके अलावा आपने झारखंड, बिहार, ओडिशा, असम और उत्तर प्रदेश में अराजकता फैलाने और यहां तक कि एक निर्वाचित सरकार को गिराने के लिए दिल्ली में अशांति पैदा करने की धमकी दी है।” भाजपा नेता ने कहा , “ ‘फोंश करा’ मुहावरे का मतलब ‘सांप द्वारा की जाने वाली फुफकार’ हर बंगाली जानता है। ठाकुर श्री श्री रामकृष्ण परमहंस का नाम लेकर संदर्भ को उलझाने की कोशिश मत कीजिए। आपने विपक्ष और आपकी सरकार की आलोचना करने वाले अन्य लोगों को धमकाने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया। आपका साफ मतलब था कि आप जहरीले सांपों (अनियंत्रित तृणमूल कांग्रेस के गुंडो ) को छोड़ देंगे और यह उन पर छोड़ देंगे कि वे कितना जहर उगल सकते हैं।” उन्होंने कहा , “यहां आप अपने शब्दों को सुनें और यह महसूस करने की कोशिश करें कि आप पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बने रहने के योग्य नहीं हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^