सिखों के बारे में राहुल की बात का गलत मतलब निकाल रही है भाजपा: कांग्रेस
13-Sep-2024 03:40 PM 4472
नयी दिल्ली, 13 सितंबर (संवाददाता) कांग्रेस ने कहा है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में सिखों के संबंध में जो बयान दिया है, वह सही है और उसको लेकर भाजपा के दुष्प्रचार का कोई औचित्य नहीं है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी तथा पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री गांधी ने अमेरिका में जो कुछ भी कहा है, उसमें सच्चाई थी। उन्होंने कहा, “हमारे देश के किसान किसी एक धर्म के नहीं हैं। जब किसान आंदोलन हुआ तब उसमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के किसान शामिल थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इतना भी नहीं किया कि 10 मिनट का समय निकालकर किसानों की बात सुन लें। श्री गांधी जब अमेरिका गए थे, तब उन्होंने वहां बताया कि देश की आजादी में कांग्रेस का क्या योगदान रहा है।” उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी की विचारधारा लोगों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करना है और श्री गांधी ने कहा कि देश में हालात ऐसे बन रहे हैं कि लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है। लेकिन, हर बात का गलत मतलब निकालना भाजपा की आदत हो चुकी है। जब श्री मोदी ने कृषि कानून वापस लिए थे तो एमएसपी की कानूनी गारंटी देने के साथ ही कई और वादे किए थे। लेकिन जब हमारे किसान भाई इस बारे में बात करने दिल्ली आना चाहते थे, तो उनके रास्ते में कीलें लगवा दी गईं।” कांग्रेस नेताओं ने कहा, “श्री गांधी यही बातें अमेरिका में कह रहे हैं कि जहां भी लोगों के अधिकारों को छीना जाएगा, कांग्रेस उनके लिए आवाज उठाएगी। उन्होंने अमेरिका में जो भी कहा, उसमें सच्चाई थी। राहुल गांधी जी ने चिंता जताई थी कि देश में जैसा व्यवहार एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के साथ किया जा रहा है, वही कहीं सिखों के साथ भी न होने लगे। उन्होंने सिखों के हक में बात की है, हम उनकी सराहना करते हैं। भाजपा को इस बात की तकलीफ है कि राहुल गांधी जी ने सिखों के हक में बोला है। इसलिए वो उनकी बात को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^