सिलक्यारा सुरंग में बचाव करने वाले रेट माइनर्स को धामी ने किया सम्मानित
21-Dec-2023 04:06 PM 6733
देहरादून, 21 दिसम्बर (संवाददाता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अपने आवास में उत्तरकाशी के सिलक्यारा बचाव अभियान में सुरंग (टनल) की खुदाई में अहम भूमिका निभाने वाले 12 रैट माइनर्स को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और सभी रैट माइनर्स को 50-50 हजार रुपये के सम्मान राशि के रूप में चेक भी प्रदान किये। मुख्यमंत्री ने कहा कि रैट माइनर्स ने अपनी जान की परवाह किये बिना कठिन परिस्थितयों में टनल में खुदाई, सफाई और पाइप को काटने का कार्य किया। सिलक्यारा बचाव अभियान को सफलत बनाने में रैट माइनर्स का बहुत बड़ा योगदान रहा। उन्होंने कहा कि जिस लगन और परिश्रम से हमारे रैट माइनर्स ने इस बचाव अभियान को सफल बनाने में अन्य एजेंसियों के साथ योगदान दिया, इसके लिए सभी रैट माइनर्स बधाई और आशीर्वाद के पात्र हैं। उन्होंने सिलक्यारा बचाव अभियान में योगदान देने वाले सभी लोगों का भी प्रदेश की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया। सिलक्यारा बचाव अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले रैट माइनर्स ने राज्य में स्वागत और सम्मान होने पर श्री धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सुरंग में फंसे 41 लोगों की जान बचाने के लिए विभिन्न एजेंसियों के साथ उन्हें भी अपना योगदान देने का अवसर मिला, यह उनके लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, जिलाधिकारी, उत्तरकाशी, अभिषेक रूहेला भी मौजूद थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^