सिम्फनी बैंड कॉन्सर्ट के साथ लखनऊ में सेना दिवस 2024 समारोह का आगाज
14-Jan-2024 09:49 PM 1527
लखनऊ 14 जनवरी,(संवाददाता) लखनऊ में सेना दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,सीडीएस जनरल अनिल चौहान और थल सेनाध्यक्ष मनोज पांडे की मौजूदगी में रविवार को यहां एक भव्य आर्मी सिम्फनी बैंड संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाबासाहेब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर पार्क में आयोजित इस संगीत कार्यक्रम में वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों, वेटरन, सशस्त्र बलों के कर्मियों और लखनऊ के नागरिकों सहित 7500 से अधिक लोगों ने भाग लिया। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल मनोज पांडे और जीओसी-इन-सी सेंट्रल कमांड लेफ्टिनेंट जनरल राजा सुब्रमणि ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। संगीतमय कार्यक्रम में 120 से अधिक सेना कर्मियों से बने आर्मी सिम्फनी बैंड द्वारा मार्शल और देशभक्तिपूर्ण धुनों का प्रदर्शन किया गया। यह पहली बार है कि सेना दिवस समारोह के हिस्से के रूप में एक आर्मी सिम्फनी बैंड कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था और यह कार्यक्रम जनता के लिए खुला था। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंत्रमुग्ध कर देने वाले सिम्फनी बैंड कॉन्सर्ट के आयोजन के लिए सेना की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि इस वर्ष सेना दिवस का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। करीब एक घंटे तक चला यह संगीत कार्यक्रम देशभक्ति और मार्शल धुनों से भरपूर था जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भीड़ ने सर्दियों की ठंड के बावजूद सिम्फनी बैंड की मधुर धुनों का आनंद लिया, जिसने लोकप्रिय गीतों का मिश्रण भी बजाया। इससे पहले, लखनऊ छावनी में मध्य कमान आर्मी कमांडर के आवास पर पारंपरिक ‘स्वागत समारोह’ के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे उपस्थित थे। सभी वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों ने वीर नारियों, वेटरन, पुरस्कार विजेताओं और अन्य सेवारत कर्मियों और उनके परिवारों के साथ बातचीत की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^