20-Oct-2023 10:40 PM
7678
ओडेंस 20 अक्टूबर (संवाददाता) भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने शुक्रवार को डेनमार्क ओपन 2023 के महिला एकल के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में थाईलैंड की सुपानिदा कटेथोंग को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
आज हुए मुकाबले में बैडमिंटन में 12 रैंकिंग वाली पीवी सिंधु ने बीडब्ल्युएफ सुपर 750 टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में दुनिया की 19वें नंबर की थाईलैंड की सुपानिदा कटेथोंग को 21-19, 21-12 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इससे पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने स्कॉटलैंड की किर्स्टी गिल्मर और इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुंनजुंग को हराया था।
पूर्व विश्व चैंपियन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की। पीवी सिंधु ने गेम की आक्रमक शुरुआत की और चार अंकों की बढ़त हासिल कर स्कोर 12-8 कर दिया। थाईलैंड की बैडमिंटन खिलाड़ी ने गेम में जीतने के लिए सिंधु को कांटे की टक्कर दी। लेकिन भारतीय शटलर ने अपनी प्रतिद्वंदी को कोई मौका नहीं दिया और पहला गेम 21-19 से अपने नाम कर लिया।
आक्रामक अंदाज़ में सिंधु ने दूसरे गेम की भी अच्छी शुरुआत करते हुए बढ़त हासिल की। इसके बाद थाईलैंड की शटलर ने 6-6 से स्कोर बराबर कर दिया। लेकिन भारतीय शटलर ने सुपानिदा की गति पर लगाम लगाते हुए अपनी लय को बरक़रार रखा। सिंधु ने आठ अंकों की बढ़त बनाकर स्कोर 19-11 कर दिया, और यहां से सुपानिदा दबाव में आ गईं और उनकी गेम में वापसी नामुमकिन हो गई। इस तरह से सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा गेम 21-12 से अपने नाम कर लिया।
यह पीवी सिंधु और सुपानिदा कटेथोंग के बीच छठा मुकाबला था, जिसमें सिंधु 4-2 से आगे हैं।
डेनमार्क ओपन 2023 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु का सामना कैरोलिना मारिन से होगा।
वहीं, महिला एकल में अन्य भारतीय खिलाड़ी आकर्षी कश्यप राउंड ऑफ 16 में हार कर बाहर हो गईं।...////...