सिंगापुर के राष्ट्रपति भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे
13-Jan-2025 10:25 PM 5120
नयी दिल्ली, 13 जनवरी (संवाददाता) सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम 14-18 जनवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर आयेंगे। श्री शनमुगरत्नम की सिंगापुर के राष्ट्रपति के रूप में यह पहली भारत यात्रा होगी। एक बयान के अनुसार उनके साथ मंत्रियों, संसद सदस्यों और अधिकारियों सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा। उनका 16 जनवरी को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। अपनी यात्रा के दौरान श्री शनमुगरत्नम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के साथ चर्चा करेंगे, जो उनके सम्मान में एक भोज का आयोजन भी करेंगी। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह विदेश मंत्री एस. जयशंकर और कई अन्य भारतीय गणमान्य लोगों से भेंट करेंगे। वह 17-18 जनवरी को ओडिशा का भी दौरा करेंगे। यह राजकीय यात्रा भारत और सिंगापुर के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के समारोहों की शुरुआत को भी चिह्नित करेगी। ओडिशा के भुवनेश्वर में राष्ट्रपति थर्मन ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात करेंगे और ओड़िशा की आर्थिक रणनीतियों और अवसरों के बारे में जानकारी लेंगे। मुख्यमंत्री मांझी राष्ट्रपति थर्मन को एक आधिकारिक रात्रिभोज की मेजबानी भी करेंगे। राष्ट्रपति थर्मन वर्ल्ड स्किल सेंटर का भी दौरा करेंगे, जिसे सिंगापुर के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एजुकेशन सर्विसेज (आईटीईईएस) ने एशियाई विकास बैंक से वित्तपोषण के साथ स्थापित किया था और भारत बायोटेक द्वारा संचालित एक वैक्सीन निर्माण संयंत्र का भी दौरा करेंगे। वह ओडिशा की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले कुछ स्थानों का भी दौरा करेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^