सिराज ने काउंंटी पदार्पण पर लिये पांच विकेट
13-Sep-2022 11:01 PM 2722
बर्मिंघम, 13 सितंबर (संवाददाता) भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मंगलवार को अपने काउंटी चैंपियनशिप पदार्पण पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 82 रन के बदले पांच विकेट झटके। सिराज ने सोमरसेट के खिलाफ मैच में वारविकशायर की ओर से इमाम-उल-हक, जॉर्ज बार्टलेट, जेम्स रियु, लेवाइस ग्रेगोरी और जॉश डेवी को आउट किया। उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत सोमरसेट 65.4 ओवर में 219 रन पर सिमट गयी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^