स्मिथ के शतक से आस्ट्रेलिया के 416 रन,इंग्लैंड ने बनाये चार विकेट पर 278
29-Jun-2023 11:28 PM 8417
लंदन 29 जून (संवाददाता) स्टीवन स्मिथ (110) के शतक के बावजूद मध्यक्रम के लचर प्रदर्शन के चलते आस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ 416 रन बनाये जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दिन के खेल के अंतिम सत्र में 61 ओवर के खेल में चार विकेट खोकर 278 रन बना चुकी थी। लार्डस के मैदान पर आस्ट्रेलिया एक समय चार विकेट 316 रन जोड़कर एक विशाल स्कोर की ओर बढ़ रही थी मगर कैमरून ग्रीन (0),मिचेल स्टार्क (6),नाथन लेयान (7) और जोस हेजलवुड (4) के सस्ते में आउट होने से आस्ट्रेलिया की पहली पारी 416 रन पर सिमट गयी। स्मिथ पारी के 96वें ओवर में टोंग की गेंद पर ड्राइव लगाने के प्रयास में गली में खड़े डकेट के हाथों लपके गये। यह उनके टेस्ट करियर का 31वां शतक था। उन्होने 317 मिनट क्रीज पर बिताये और इस दौरान 15 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। कप्तान पैट कमिंस 22 रन बना कर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से ओली राबिंसन और जोस टोंग ने तीन तीन विकेट चटकाये जबकि जो रूट को दो विकेट मिले। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड ने एक एक विकेट अपनी झोली में डाला। जवाब में इंग्लैंड की शुरूआत ठोस रही। जैक क्राउले (48) और बेन डकट (98) ने तेज खेलते हुये पहले विकेट के लिये 91 रन जोड़े। इस बीच क्राउले नाथन लेयान की गेंद को मारने के प्रयास में स्टांप आउट हुये वहीं आली पाप (42) के तौर पर आस्ट्रेलिया को दूसरा विकेट मिला। डकट नर्वस नाइंटी का शिकार बने। वह हेजलवुड की गेंद पर वार्नर को कैच देकर पवेलियन लौट गये। समाचार लिखे जाने तक हेरी ब्रुक (45 नाबाद) और कप्तान बेन स्टोक्स (17 नाबाद) क्रीज पर टिके हुये थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^