सोहम शाह को फिल्म मेकिंग को लेकर आमिर खान से मिली है सीख
21-Nov-2024 01:16 PM 1740
मुंबई, 21 नवंबर (संवाददाता) बॉलीवुड फिल्मकार और अभिनेता सोहम शाह को फिल्ममेकिंग को लेकर आमिर खान से सीख मिली है।सोहम शाह, अभिनेता होने के साथ सोहम शाह फिल्म्स के फाउंडर भी हैं। सोहम फिल्म मेकिंग को लेकर सिंपल लेकिन गहरी सोच रखते हैं। सोहम शाह ने कहा,फिल्म चाहे एक ही बनाओ, लेकिन उसमें दिल से मेहनत करो। सोहम ने इसे आमिर खान से प्रेरणा लेते हुए सीखा है। सोहम शाह के लिए पैशन और डेडीकेशन कमर्शियल सक्सेस के पीछे भागने से कहीं ज्यादा अहम है।सोहम के निर्माता के रूप में काम करने की गहराई फिल्म तुम्बाड में झलकती है, जो एक फंतासी लोककथा पर आधारित फिल्म है। वर्ष 2018 में यह फिल्म दर्शकों के बीच अपनी अनोखी कहानी और शानदार विजुअल्स के चलते बेहद लोकप्रिय हुई। जब 2024 में इसे फिर से रिलीज किया गया, तो इसने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और अपने ओरिजिनल कलेक्शन का तीन गुना कमा लिया। इसने भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज के रूप में इतिहास रच दिया।सोहम शाह का मानना है कि फिल्में ऐसी होनी चाहिए जो लोगों से जुड़ें और उनके दिल को छू लें। उन्होंने कहा,मेरे पास ऐसा कोई खास टॉपिक नहीं है जिस पर मैं काम करना चाहता हूं। जो भी मेरे पास अच्छी स्क्रिप्ट लेकर आएगा, मैं उसके साथ काम करूंगा।फिल्म निर्माण का असली मकसद सिर्फ पैसे कमाना नहीं है, बल्कि यह दर्शकों पर स्थायी प्रभाव डालने के बारे में है। यह सोच मैंने आमिर खान से सीखी है, जो मेरे काम को प्रेरित करती है।सोहम की अगली बड़ी परियोजनाओं में तुम्बाड 2 है, जो फैंस की पसंदीदा कहानी को आगे बढ़ाएगी, और क्रेज़ी, जो सोहम शाह फिल्म्स की फिल्म है, 07 मार्च, 2025 को रिलीज़ होगी। क्रेज़ी का मोशन पोस्टर पहले ही काफी चर्चा में आ चुका है, और फैंस सोहम की फिल्म निर्माण यात्रा के अगले चैप्टर का इंतजार कर रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^