सोहम शाह ने प्रोजेक्ट्स चुनने का अपना नजरिया शेयर किया
06-Dec-2024 04:44 PM 8353
मुंबई, 06 दिसंबर (वार्ता )बॉलीवुड अभिनेता -निर्माता सोहम शाह ने प्रोजेक्ट्स चुनने का अपना नजरिया अपने प्रशंसको के साथ शेयर किया है।सोहम शाह ने अपनी एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है, खासकर तुम्बाड फिल्म से, जो अपनी अनोखी कहानी और शानदार विजुअल्स के लिए बहुत पहचानी जाती है। तुम्बाड के फिर से रिलीज़ होने पर इस फिल्म ने फिर से सबका ध्यान खींच लिया है और इसकी जटिल कहानी को खूब सराहा गया है। हाल ही में सोहम ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह अपने रोल्स को उनकी भावनात्मक गहराई और चुनौती के हिसाब से चुनते हैं, और उन्हें ऐसे प्रोजेक्ट्स पसंद हैं जो उनकी सीमाओं को चुनौती दें।सोहम ने कहा कि उनकी एक्टिंग का तरीका बहुत ही सहज और अपने अंदर की भावना पर आधारित है, जिससे उनकी परफॉर्मेंस सच्ची और असली लगती है। सोहम ने बताया, "मैं अपनी पसंद को ज्यादा सोच-समझकर नहीं चुनता। अगर मुझे कहानी पसंद आती है और किरदार से जुड़ाव महसूस होता है, तो मैं उसमें उतर जाता हूं।" उन्होंने कहा, "मैं एक ट्रेंडेड एक्टर नहीं हूं, लेकिन हर किरदार को एक जीते-जागते इंसान की तरह देखता हूं। मैं अपनी खुद की अनुभवों से उसे जोड़ता हूं और वही भावनाएं सामने लाता हूं।"सोहम ने फिल्म 'सिमरन' पर काम करने का एक दिल छू लेने वाला किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने कहा, "जब मैंने फिल्म साइन की, तो हंसल सर (मेहता, डायरेक्टर) ने मुझे शगुन के रूप में 500 रुपये दिए। यह एक बहुत ही सिंपल और दिल से किया गया काम था – इसने मुझे फिल्म करने का फैसला लेने में मदद की।"सोहम के अगले बड़े प्रोजेक्ट्स में 'तुम्बाड 2' है, जो पसंदीदा कहानी को आगे बढ़ाएगा, और 'क्रेज़ी', जो सोहम शाह फिल्म्स का प्रोजेक्ट है, 7 मार्च 2025 को रिलीज़ होने वाला है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^