07-Jun-2023 10:04 PM
3674
मोगादिशु 07 जून (संवाददाता) सोमालिया की सेना ने देश के दक्षिणी क्षेत्र लोअर शबेले में बुधवार को एक अभियान के दौरान अल-शबाब के 20 आतंकवादियों को मार गिराया।
सूचना, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री दाउद अवेस ने बताया कि आतंकवादी फिर से संगठित होने और क्षेत्र में हमला करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सोमाली नेशनल आर्मी की कार्रवाई में 20 आतंकवादी मारे गये। क्षेत्र में सैन्य अभियान जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि सरकार जल्द ही पड़ोसी देशों के सैनिकों की भागीदारी के साथ अल-शबाब के आतंकवादियों के खिलाफ आक्रामक अभियान का दूसरा चरण शुरू करेगी।
उन्होंने सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह माना जाता है कि अगर अल-शबाब के उग्रवादियों को सोमालिया से बाहर निकाला जाता है, तो वे संभवतः केन्या, इथियोपिया और जिबूती जैसे पड़ोसी देशों में जा सकते हैं और क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।"
अगस्त 2022 में राष्ट्रपति हसन शेख महमूद द्वारा आतदंकवादियों के खिलाफ चौतरफा युद्ध की घोषणा के बाद से सरकारी बलों ने अल-शबाब समूह के खिलाफ अपने हमले तेज कर दिए हैं।...////...