05-Feb-2023 12:33 PM
7751
मुंबई 05 फरवरी (संवाददाता) देश के सबसे बड़े वायदा कारोबार बाजार एमसीएक्स में बीते सप्ताह मांग निकलने सोना 1152 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी में 1528 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई।
कीमती धातुओं के वायदाओं में सोना-चांदी में एमसीएक्स पर 27 जनवरी से 02 फरवरी के सप्ताह के दौरान 10,87,613 सौदों में कुल 78,803.46 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। सोना के अनुबंधों में एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा प्रति 10 ग्राम सप्ताह की शुरुआत में 56,760 रुपये के भाव से खुला और सप्ताह के दौरान कारोबार में 58,826 रुपये के उच्चतम जबकि 56,620 रुपये के निचले स्तर पर रहा। सप्ताह के अंत में यह 1,152 रुपये उछलकर 58,114 रुपये के भाव पर पहुंचा।
इसी तरह सोना गिनी फरवरी वायदा 433 रुपये बढ़कर 46,029 रुपये प्रति आठ ग्राम और गोल्ड-पेटल 44 रुपये बढ़कर 5,665 रुपये प्रति एक ग्राम पर रहा। सोना-मिनी 845 रुपये बढ़कर 57,710 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा।
चांदी के वायदाओं में चांदी मार्च वायदा सप्ताह की शुरुआत में 68,589 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से खुलकर सप्ताह के दौरान 72,769 रुपये के उच्चतम जबकि 67,613 के स्तर को निचले स्तर को छूकर सप्ताह के अंत में 1528 रुपये बढ़कर 70,204 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। चांदी-मिनी का फरवरी वायदा 1414 बढ़कर 70,123 और चांदी-माईक्रो 1412 रपये बढ़कर 70,108 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।
समीक्षाधीन सप्ताह एमसीएक्स में 35,47,832 सौदों में कुल 2,80,743.42 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कीमती धातुओं का सूचकांक बुलडेक्स के फरवरी वायदा में 699 अंक की मूवमेंट देखने मिली।...////...