10-Oct-2024 03:51 PM
2451
मुंबई, 10 अक्टूबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी की फिल्म भैया जी का प्रीमियर सोनी मैक्स पर 13 अक्टूबर को होगा।मनोज वाजपेयी ने कहा, भैया जी का किरदार निभाना शारीरिक रूप से मुश्किल था। एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग लगातार 20 दिनों तक चली, और मैं कई बार घायल हुआ। लेकिन हम इसे पूरा करने के लिए दृढ़संकल्पित थे, और हमने कभी भी चोटों को शूटिंग में बाधा नहीं बनने दिया।मैं किरदार में प्रामाणिकता लाना चाहता था। भले ही मैं अब 20 या 30 साल का नहीं हूं, लेकिन मैंने इस चुनौती को स्वीकारने का फैसला किया। यह काफी मुश्किल अनुभव था, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने ऐसा किया।फिल्म भैया जी में मनोज बाजपेयी ,भागीरथी, ज़ोया हुसैन, और विपिन शर्मा सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं। फिल्म भैया जी सोनी मैक्स पर 13 अक्टूबर को दोपहर 01:00 बजे और रात 08:00 बजे दिखायी जायेगी।...////...