सोनी सब के कलाकारों ने नेशनल ब्रदर्स एंड सिस्टर्स डे पर अपने भाई-बहनों के साथ अपने रिश्ते की कहानियां शेयर की
30-Apr-2025 12:56 PM 1461
मुंबई, 30 अप्रैल (संवाददाता)सोनी सब के कलाकारों ने नेशनल ब्रदर्स एंड सिस्टर्स डे पर अपने भाई-बहनों के साथ अपने रिश्ते की कहानियां फैंस के साथ शेयर की है।इस साल दो मई को नेशनल ब्रदर्स एंड सिस्टर्स डे के अवसर पर, सोनी सब के कलाकार गरिमा परिहार, चिन्मयी साल्वी, अमित पचौरी और आन तिवारी, भाई-बहन के उस खूबसूरत बंधन का जश्न मना रहे हैं, जो सिर्फ बचपन की साझा यादों तक सीमित नहीं है। एक-दूसरे के सबसे बड़े समर्थक बनने से लेकर जीवन के उतार-चढ़ाव में साथ निभाने तक, ये कलाकार अपने भाई-बहनों के साथ इस जीवनभर के रिश्ते को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं।‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में दीप्ति का किरदार निभा रहीं गरिमा परिहार ने कहा, “मेरे भाई और मेरे बीच 10 साल का अंतर होने के बावजूद हमारा रिश्ता बेहद खूबसूरत है। हमारा रिश्ता बहुत परिपक्व है, फिर भी हम अक्सर एक-दूसरे के साथ बच्चों जैसे बन जाते हैं ।कभी मस्ती करते हैं, तो कभी काफी परवाह दिखाते हैं। यदि वह तनाव में होता है, तो मैं उसकी खुशी लौटाने के लिए हर संभव कोशिश करती हूं, और अगर मैं किसी परेशानी में होती हूं, तो वह मेरी आंखों के भाव से ही समझ जाता है। वह मेरे लिए हमारे पिता की तरह है ।हमेशा रक्षक और सहयोगी की तरह रहता है। अब जब वह खुद शादीशुदा है और पिता बन चुका है, तो उसके नन्हे से बेटे को देखकर मेरा दिल खुश हो जाता है, जो बिल्कुल उसी की तरह दिखता है! आज भी हम एक-दूसरे की खिंचाई करने से बाज नहीं आते हैं, लेकिन अंत में हम हमेशा यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे आसपास के सभी लोग मुस्कुरा रहे हों। वह हमारे परिवार की ताकत है, और मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मेरे पास ऐसा भाई है।”‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी, नए किस्से’ में सखी वागले का किरदार निभा रहीं चिन्मयी साल्वी ने कहा “मेरे लिए, भाई-बहन बेस्ट फ्रेंड की तरह होते हैं, जो आपके जीवन की उथल-पुथल को समझते हैं और फिर भी आपके साथ बने रहते हैं। मेरे भाई ओंकार दादा के साथ, मैं सब कुछ शेयर करते हुए बड़ी हुई हूं ।सलाह और सपनों से लेकर छोटे-छोटे क्रश और लड़ाइयों तक। इतने सालों में, हमारा रिश्ता और भी मजबूत होता चला गया। हाल ही में, हमने अपने माता-पिता के लिए एक घर खरीदा, और उस पल ने मुझे वाकई यह यकीन दिलाया कि सपने सच होते हैं। स्क्रीन पर भी, मेरे और मेरे ऑनस्क्रीन भाई शीहान (जो अथर्व का किरदार निभाते हैं) के बीच का रिश्ता बेहद खूबसूरती से विकसित हुआ है। हम लगातार एक-दूसरे की टांग खींचते रहते हैं, और ऑफ-कैमरा भी कुछ खुशनुमा पल साझा करते हैं, लेकिन जब इमोशनल सीन आते हैं, तो सच में ऐसा महसूस होता है जैसे हम असल परिवार हों।”‘तेनाली रामा’ में तिम्मारसु का किरदार निभा रहे अमित पचौरी ने कहा, “कई भाई-बहनों के रिश्तों की तरह, मेरी छोटी बहन टीना के साथ भी मेरा रिश्ता बहुत खूबसूरत रहा है। बचपन की शरारती लड़ाइयों और चादर के नीचे फुसफुसाई गई सीक्रेट बातों से लेकर उस गहरी, बिना कहे समझने वाली भावनाओं तक, समय के साथ हमारा रिश्ता और भी मजबूत हुआ है। इतने सालों में हमने हर उतार-चढ़ाव में एक-दूसरे का साथ दिया है, और हमारा रिश्ता वाकई अटूट बन गया है। मैंने हमेशा एक रखवाले बड़े भाई की भूमिका निभाई है, जबकि टीना ढेर सारी तारीफों और अटूट निष्ठा के साथ हमेशा मेरी ताकत बनी रही है। हम एक-दूसरे की उपलब्धियों का जश्न अपनी उपलब्धि की तरह मनाते हैं और कठिन समय में एक-दूसरे को सहारा देते हैं। हर बीतते दिन के साथ, हमारा रिश्ता और भी खूबसूरत होता जा रहा है। यह रिश्ता हमारे अस्तित्व का सबसे अनमोल स्रोत है। प्यार, सुकून और जुड़ाव का प्रतीक।”‘वीर हनुमान’ में बाल हनुमान का किरदार निभा रहे आन तिवारी ने कहा, “साची दीदी और मैं एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं ।हमारा रिश्ता शब्दों से परे है। हम एक-दूसरे से अपने सारे सीक्रेट्स शेयर करते हैं, और जब भी दीदी उदास होती हैं, तो मैं उन्हें दिल से गले लगाकर हंसाने की पूरी कोशिश करता हूं। मैं उन्हें कभी भी उदास नहीं देख सकता। कोई भी मेरे सामने उन्हें कुछ कह दे, ये मुझे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं! और दीदी भी मेरे लिए बिल्कुल वैसी ही हैं, वह मेरी दूसरी मां की तरह मेरा ख्याल रखती हैं। वह मुझे चीजें समझाती हैं, सही और गलत का फर्क सिखाती हैं, और हमेशा मेरा समर्थन करती हैं। हम दोनों एक-दूसरे के सबसे बड़े चीयरलीडर्स हैं। जब हम साथ खेलते हैं, तो हम बहुत शरारती हो जाते हैं! हां, कभी-कभी झगड़ा भी हो जाता है, लेकिन हम ज़्यादा देर तक नाराज़ नहीं रह सकते। आखिर में, हम दोनों हंसते-हंसते सब भूल जाते हैं। हमारा रिश्ता सचमुच परफेक्ट है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^