23-Apr-2025 01:11 PM
5481
मुंबई, 23 अप्रैल (संवाददाता) अभिनेता बेहज़ाद खान सोनी सब के शो ‘तेनाली रामा’ में सलाबत खान की भूमिका निभाते नजर आयेंगे।तेनाली रामा अपनी रोचक कहानी और कृष्णा भारद्वाज द्वारा निभाई गई प्रतिष्ठित कवि की भूमिका के लिए दर्शकों के बीच लगातार पसंदीदा बना हुआ है। अब इस कथा में एक नया और रोमांचक मोड़ लाने के लिए अनुभवी अभिनेता बेहज़ाद खान शो में एक महत्वपूर्ण विरोधी सलाबत खान की भूमिका में शामिल हो गए हैं।बेहज़ाद खान अपने प्रभावशाली स्क्रीन प्रेजेंस और गहराई से भरे अभिनय के लिए पहचाने जाते हैं और वह इस भूमिका के जरिये शो में एक नई ऊर्जा लेकर आए हैं। उन्होंने कहा, “सलाबत खान जैसा किरदार निभाना एक बेहद रोमांचक अनुभव है,वह एक ऐसा इंसान है जो रणनीति और विश्वास में पूरी तरह रचा-बसा है। इस तरह के किरदार आपको ताक़त और संजीदगी के बीच संतुलन ढूंढ़ने की चुनौती देते हैं। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, सलाबत खान का आगमन तेनाली की निष्ठा, ताक़त और चतुराई की सबसे बड़ी परीक्षा साबित होगा।”‘तेनाली रामा’, हर सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे, सिर्फ़ सोनी सब पर प्रसारित होता है।...////...