सोनी सब के शो 'वागले की दुनिया' में गुजराती परिवार का होगा स्वागत
19-Dec-2024 02:29 PM 7655
मुंबई, 19 दिसंबर (संवाददाता)सोनी सब के शो 'वागले की दुनिया' में गुजराती परिवार का स्वागत किया जायेगा।सोनी सब का शो 'वागले की दुनिया -नई पीढ़ी नए किस्से' मध्यम वर्गीय वागले परिवार के रोजमर्रा के संघर्षों और जीत को दर्शाता है। हाल के एपिसोड में डक्कू (दीपक पारीक) को बगल के फ्लैट से अजीबोगरीब आवाज़ें आती हैं, जो कुछ समय से खाली पड़ा है। चोरों के होने का संदेह होने पर, वह पूरी सोसाइटी को इकट्ठा करके जांच करता है। हालांकि, जब वे अपार्टमेंट से भजन सुनते हैं, तो वे दंग रह जाते हैं।जैसे ही फ्लैट का दरवाज़ा खुलता है, घटनाओं के आश्चर्यजनक मोड़ में साईं दर्शन सोसाइटी के सदस्य अपने नए पड़ोसियों, एक गुजराती परिवार से मिलते हैं। परिवार में धर्मेश (खंजन थम्बर), एक शांत और सिद्धांतवादी मंदिर के पूर्व पुजारी, और उनकी तेज़ आवाज वाली सनकी पत्नी संतूरी (तरजनी भदला) शामिल हैं। उनके साथ उनका छोटा बेटा एक उभरता हुआ गायक है, जिसका संगीत के प्रति जुनून परिवार को मुंबई ले आता है।हालांकि, डक्कू नए लोगों पर संदेह करता है, इस बात से सावधान रहता है कि कैसे धोखेबाज अक्सर परिवार के रूप में सामने आते हैं। अपने संदेह को साबित करने के लिए दृढ़ संकल्पित डक्कू उनकी हर हरकत पर नजर रखना शुरू कर देता है। क्या उसका संदेह झूठे आरोपों की ओर ले जाएगा, या इस परिवार में दिखने से कहीं ज़्यादा कुछ है?राजेश वागले की भूमिका निभाने वाले सुमित राघवन ने कहा, वागले की दुनिया में नए किरदारों का होना रोमांचक है, और यह नया गुजराती परिवार कहानी में एक नया मोड़ लेकर आया है। इस परिवार को और भी दिलचस्प बनाने वाली बात है धर्मेश और संतूरी के बीच का गहरा अंतर - जहां धर्मेश शांत, सिद्धांतवादी और ज़मीनी है, वहीं संतूरी ज़ोरदार, सनकी और ऊर्जा से भरपूर है। उनके मतभेद और मौजूदा निवासियों के साथ बातचीत, निश्चित रूप से बहुत सारी मनोरंजक चुटकुलों और दिल को छू लेने वाले पलों का निर्माण करेगी। मैं वास्तव में यह देखने के लिए उत्सुक हूँ कि समाज में बसने के बाद दर्शक उनसे कैसे जुड़ते हैं!वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से,सोमवार से शनिवार रात 9 बजे सोनी सब पर प्रसारित होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^