सोनी सब के शो ‘वंशज’ में नजर आयेंगे शालीन मल्होत्रा
04-Jul-2024 01:37 PM 8594
मुंबई, 04 जुलाई (संवाददाता) जानेमाने अभिनेता शालीन मल्होत्रा सोनी सब के पारिवारिक ड्रामा, ‘वंशज’ में नजर आयेंगे।सोनी सब के शो वंशज में युविका महाजन (अंजलि तत्रारी) विरासत के लैंगिक मानदंडों और मानसिकता के खिलाफ लड़ती है, जिसकी वज़ह से युविका के चचेरे भाई दिग्विजय उर्फ डीजे महाजन (माहिर पांधी) और उसके बीच सत्ता की लड़ाई छिड़ जाती है। आगामी एपिसोड्स में, दर्शक देखेंगे कि कैसे युविका आखिरकार डीजे की हुकूमत को खत्म करती है, और बिज़नेस की असली वारिस बनकर महाजन एम्पायर की लीडर बनती है। जबकि युविका नई शुरुआत करने वाली होती है, उसके जीवन में एक नया व्यक्ति कदम रखता है, जिसके उद्देश्य उसके जीवन में भूचाल लाना है।शालीन मल्होत्रा शो वंशज में यश तलवार की भूमिका निभाते नज़र आएंगे, जो एक डायनेमिक व्यवसायी और महाजन एम्पायर के पुराने प्रतिद्वंद्वियों में से एक, तलवार इंडस्ट्रीज का युवा उत्तराधिकारी है। यश एक उत्साही और रणनीतिक लीडर है जिसे पारिवारिक वफ़ादारी का समर्थन प्राप्त है, और वह युविका के सहानुभूति और ईमानदारी के आदर्शों के बिल्कुल विपरीत है। 'वंशज' में उनकी महत्वाकांक्षाओं के टकराव से अक्ल और इच्छाशक्ति की मनोरंजक लड़ाई सामने आएगी, जिससे दो प्रतिद्वंद्वी परिवारों के आमने-सामने आने का मंच तैयार होगा।शालीन मल्होत्रा ​​ने कहा, मैं वंशज की टीम में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं। यश एक दमदार और सकारात्मक किरदार है जो अपने परिवार के लिए सब कुछ करता है। वह व्यावसाय की दुनिया में बेहद कुशाग्र है, और अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराने के मामले में कड़ी प्रतिस्पर्धा पर विश्वास करता है। शो ने हाल ही में एक साल पूरा किया है, और इसका फैनबेस बहुत मजबूत हो गया है, साथ ही मुझे यकीन है कि यश तलवार को भी दर्शकों से उतना ही प्यार और स्वीकार्यता मिलेगा, जितना कि अन्य किरदारों को मिला है। वह जीवन के प्रति अभूतपूर्व नज़रिए वाले किसी नवीन व्यक्ति की तरह होगा, और महाजनों के साथ उसकी प्रतिद्वंद्विता प्रबल होगी और ड्रामा को बढ़ाएगी।वंशज हर सोमवार से शनिवार शाम 7 बजे और रात 10 बजे, सोनी सब पर प्रसारित होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^