सोनी सब के श्रीमद् रामायण में श्री राम और मां सीता के वनवास से लौटने पर अयोध्या में पहली दीवाली मनाई गई
25-Aug-2024 06:03 PM 6807
मुंबई, 25 अगस्त (संवाददाता) सोनी सब के शो 'श्रीमद् रामायण' में श्री राम और मां सीता के वनवास से लौटने पर अयोध्या में पहली दीवाली मनाई गयी।चौदह साल के कठिन वनवास और रावण (निकितिन धीर) के साथ महायुद्ध के बाद श्री राम (सुजय रेऊ) और मां सीता (प्राची बंसल) की दिव्य जोड़ी अयोध्या लौटी हैं। उनकी वापसी से पहले श्री राम, हनुमान (निर्भय वाधवा) को उनके अयोध्या वापस आने की खबर देने के लिए भेजते हैं, जिससे निवासियों में कुछ आशा और उत्साह दिखे। हालांकि, हनुमान देखते हैं कि निवासी काफी दुखी और चिंतित हैं यह सोचकर कि उनकी प्यारी दिव्य जोड़ी कब वापस आएगी। आगामी एपिसोड में अयोध्या सहस्त्रमुखी रावण की अशुभ छाया से घिर जाएगी, जो शहर को अंधेरा कर देता है, जिससे निवासी भगवान राम और सीता की वापसी को लेकर चिंतित हो जाते हैं। निवासियों के मूड को देखते हुए हनुमान और भरत (निखिलेश राठौर) सुझाव देते हैं कि लोगों को अंधेरे और नकारात्मकता को दूर करने के लिए दीये जलाने चाहिए। इसके बाद अयोध्या में रोशनी और खुशियों का माहौल बन जाता है, क्योंकि श्री राम और सीता आखिरकार लौट आते हैं। इस तरह पहली बार दिवाली मनाई जाती है। श्रीमद् रामायण में भगवान श्री राम की भूमिका निभाने वाले सुजय रेऊ ने कहा, मैं अयोध्या के निवासियों की भावनाओं से गहराई से जुड़ा हुआ महसूस करता हूं, क्योंकि वे चौदह साल के वनवास के बाद श्री राम की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। शो में यह क्षण आशा और अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है, जो दिवाली का असली सार है। मैं इस प्रतिष्ठित कहानी को जीवंत करने और श्री राम और सीता की घर वापसी की खुशी को हमारे दर्शकों के साथ साझा करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।श्रीमद रामायण हर सोमवार से शनिवार शाम 7.30 बजे सोनी सब पर प्रसारित होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^