सोनिया गांधी को ईडी द्वारा तलब किए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी का पुतला दहन किया
22-Jul-2022 05:50 PM 2024
श्रीगंगानगर 22 जुलाई (AGENCY) नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए तलब किए जाने के विरोध में श्रीगंगानगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर प्रवर्तन निदेशालय सहित विभिन्न सरकारी एजेंसियों का अपने राजनीतिक फायदे के लिए दूसरे राजनीतिक दलों के नेताओं के खिलाफ दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर आक्रोश व्यक्त किया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़,कांग्रेस का समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़, पूर्व विधायक श्रीमती सोना देवी बावरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हनुमान मील, श्यामलाल शेखावटी, महिला कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री भूपेंद्र कौर टूरना, नमिता सेठी, सेवादल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय चड्ढा, रायसिंहनगर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश ठोलिया, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष ज्योति कांडा, राजकुमार महेंद्रा,दीपक मित्तल, शंकर असवाल,पार्षद प्रेम नायक, पालसिंह गिल, दिलीप गौतम, राकेश शर्मा, चंद्र सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता जेएम कामरा भीमराज डाबी, कमला बिश्नोई आदि शामिल हुए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^