14-Nov-2021 04:05 PM
1301
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) लड़ने जा रही हैं. इस बात का ऐलान खुद अभिनेता ने ही रविवार को किया है. हालांकि, वे किस पार्टी की ओर से चुनावी मैदान में होंगी इसकी जानकारी नहीं है. इससे पहले खबरें आ रही थीं कि खुद एक्टर भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें ‘देश का मेंटर’ पहल का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था.
मोगा पर अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा, ‘मालविका तैयार है. लोगों की सेवा करने की उनकी प्रतिबद्धता बेमिसाल है.’ उन्होंने बताया कि राजनीतिक दल में शामिल होना जीवन का बहुत बड़ा फैसला है. उन्होंने कहा, ‘इसका सबसे ज्यादा लेनादेना विचारधारा से, यदाकदा बैठकों से नहीं.’ पार्टी को लेकर पूछे गए सवाल पर अभिनेता ने कहा, ‘हम पार्टी के बारे में सही समय पर जानकारी देंगे.’
मालविका ने हाल ही में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की थी और साथ ही वे ‘आप के अरविंद केजरीवाल और शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल के साथ बैठक के लिए तैयार हैं.’ खबर है कि अभिनेता ने कुछ समय पहले ही में मुख्यमंत्री चन्नी से मुलाकात की थी. इससे पहले सीएम केजरीवाल से हुई मुलाकात के बाद अटकलें लगाई जाने लगी थी कि वे सूद भी पंजाब चुनाव में आप उम्मीदवार के तौर पर सियासी पारी की शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि, उस दौरान बैठक को लेकर उन्होंने पत्रकारों से कहा था, ‘राजनीति पर चर्चा नहीं हुई.’
Sonu Sood..///..sonu-soods-sister-will-contest-the-punjab-assembly-elections-the-round-of-discussions-about-the-party-continues-328158