स्पाइसजेट इस साल सर्दियों से पहले पांच और बोइंग 737 विमान लीज पर लेगी
13-Aug-2025 12:45 PM 6975
नयी दिल्ली, 13 अगस्त (संवाददाता) किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने आगामी विंटर शिड्यूल से पहले अपने बेड़े में पांच और बोइंग 737 विमान डैम्प लीज पर लेने के लिए एक समझौता किया है। गौरतलब है कि डैम्प लीज समझौते के तहत विमान के साथ चालक दल के सदस्य भी लीज पर विमान देने वाली एयरलाइंस के होते हैं। साथ ही रखरखाव और मरम्मत की जिम्मेदारी भी उसी की होती है। सिर्फ केबिन क्रू उस एयरलाइंस का होता है जिसने विमान लीज पर लिए हैं। इससे पहले कंपनी ने जुलाई में बताया था कि पांच विमानों के लिए एक अन्य ऑपरेटर के साथ डैम्प लीज समझौता किया गया। इस प्रकार अब वह कुल 10 बोइंग 737 विमान डैम्प लीज पर लेगी। स्पाइसजेट ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इनमें से ज़्यादातर विमान इस साल अक्टूबर 2025 में बेड़े में शामिल हो जाएंगे, लेकिन कुछ विमान कुछ सप्ताह पहले आने वाले हैं। ये नये विमान सर्दियों के पीक सीजन और 2026 की शुरुआती गर्मियों के मौसम तक काम आयेंगे। इनके लिए मई 2026 तक तक का समझौता किया गया है। इसके अलावा, एयरलाइंस इस साल सर्दियों से पहले और अधिक विमान लीज पर लेने के लिए भी बातचीत कर रही है। स्पाइसजेट के मुख्य व्यवसाय अधिकारी, देबोजो महर्षि ने कहा, "स्पाइसजेट आगामी सर्दियों और शुरुआती गर्मियों के मौसम में यात्रा की बढ़ती माँग पूरी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इन अतिरिक्त बोइंग 737 विमानों को शामिल करके हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे यात्रियों के पास अधिक विकल्प, बेहतर कनेक्टिविटी और एक विश्वसनीय तथा समय पर यात्रा का अनुभव हो।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^