01-Jun-2022 05:24 PM
8744
मैड्रिड, 01 जून (वार्ता/शिन्हुआ) स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में मंकीपॉक्स के 12 नये मामलों की पुष्टि की है, इसी के साथ ही यहां इस बीमारी से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 132 हो गयी है।
देश में मंकीपॉक्स के नए मामले सामने आने के बाद ब्रिटेन के बाद स्पेन इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित है।
मंत्रालय के अनुसार मैड्रिड क्षेत्र में सबसे अधिक 96 मामले, कैनरी द्वीपसमूह में छह, कैटालोनिया में नौ, बास्क क्षेत्र में तीन अंडलूशिया में चार, स्वायत्त क्षेत्र अरेगोन और गैलिशिया में एक-एक मामला सामने आया है।
सभी मरीजों में इस वायरस के मध्यम लक्षण पाए गए है और उन्हें घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है।...////...