20-Apr-2025 06:34 PM
4378
मुंबई, 20 अप्रैल (संवाददाता) अभिनेत्री अफिया तैयब अली स्टार प्लस के नये शो कभी नीम नीम कभी शहद शहद से टीवी पर डेब्यू करने जा रही हैं।स्टार प्लस नया शो ‘कभी नीम नीम कभी शहद शहद’ लेकर आ रहा है। यह एक ऐसा शो है,जो ज़िंदगी के कड़वे-मीठे पलों से गुजरते हुए एक दिल छू लेने वाली जर्नी का वादा करता है। इस शो से अफिया तैयब अली टीवी पर डेब्यू कर रही हैं। वह इस शो में ‘कथा’ का किरदार निभा रही हैं। अफिया ने कहा, कथा अपनी संस्कृति से गहराई से जुड़ी हुई है। उसे पुराने बॉलीवुड गानों में सुकून मिलता है, वह अपने मूल्यों को थामे रखती है और मानती है कि कायनात का सबसे छोटा सा भी इशारा उसके रास्ते को सही दिशा दे सकती है।कथा देखने में भले ही मासूम और प्यारी लगे, लेकिन उसकी सोच बहुत मजबूत है। वह सही के लिए खड़ी होती है और अपने अपनों की पूरी शिद्दत से हिफाजत करती है।शो के हर किरदार की अपनी एक अलग खासियत है, और मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शकों को इनमें से कोई न कोई किरदार ज़रूर अपना सा लगेगा। ये एक दिल से जुड़ी, पूरी तरह सुकून देने वाला सफर है।कभी नीम नीम कभी शहद शहद सिर्फ स्टार प्लस पर 21 अप्रैल से हर रात सात बजे सिर्फ स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।...////...