स्टार्टअप इकाइयों के साथ जुड़े, प्रोत्साहन दें उद्योग मंडल:पीयूष गोयल
18-Oct-2024 11:50 PM 6805
नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (संवाददाता) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को यहां उद्योग संघों से स्टार्टअप के साथ जुड़ने और चैंबरों में युवा नेतृत्व को प्रोत्साहित करने के लिए सक्रिय होने का आग्रह किया। उन्होंने उद्योग संघों में महिला उद्यमियों की भागीदारी बढ़ाने का भी आग्रह किया। राजधानी में आज शाम एक प्रमुख उद्योग मंडल इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) के वार्षिक पूर्ण सत्र में अपने संबोधन के दौरान देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में पर्यटन की क्षमता के बारे में बोलते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उद्योग निकायों को दुनिया भर में फैले अपने प्रतिनिधि कार्यालयों के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा, हमें भाषा-कौशल विकसित करने का जिम्मा अपने ऊपर लेना होगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में दुभाषियों, टूर ऑपरेटरों जैसी नौकरियों को अनलॉक करने के लिए नागरिकों की भाषा संबंधी बाधा को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नौकरियों की मांग है जो उपलब्ध हैं लेकिन कौशल विकास के माध्यम से अंतर को पाटने की जरूरत है। उन्होंने कहा, भारत पर्यटन और आतिथ्य में दुनिया का नेतृत्व करेगा। वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए युवाओं को शामिल करने में एक मिसाल कायम करने के लिए उद्योग मंडल आईसीसी की सराहना की । उन्होंने इस उद्योग संघ को 35 विभिन्न क्षेत्रों की आवाज बनने के लिए बधाई भी दी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^