स्टॉयनिस का विस्फोटक अर्द्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया
25-Oct-2022 08:44 PM 8457
पर्थ, 25 अक्टूबर (संवाददाता) ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस स्टॉयनिस (59 नाबाद) के विस्फोटक अर्द्धशतक से श्रीलंका को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 चरण में मंगलवार को सात विकेट से मात दी। श्रीलंका ने चरिता असलंका (38 नाबाद) की जुझारू पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 158 रन का लक्ष्य दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में हासिल कर लिया। पहले मैच में न्यूज़ीलैंड के हाथों 89 रन की बड़ी हार के बाद इस जीत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल की दौड़ में पुनर्जीवित कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए धीमी शुरुआत की। डेविड वॉर्नर (11) और मिचेल मार्श (17) थोड़े संघर्ष के बाद पवेलियन लौट गये। ग्लेन मैक्सवेल ने रनगति बढ़ाने के प्रयास में 12 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाकर 23 रन बनाये लेकिन बाउंड्री पर आशेन बंडारा के शानदार कैच के कारण उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। श्रीलंका ने 13वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया की रनगति को काबू में रखा था जबकि कंगारुओं को जीत के लिये सात ओवर में 61 रन चाहिये थे। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे स्टॉयनिस ने 18 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों के साथ ताबड़तोड़ 59 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 21 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य तक पहुंचा दिया। कप्तान ऐरन फिंच ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर विजयी रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। फिंच ने स्टॉयनिस का साथ देते हुए 31 रन बनाये, हालांकि इसके लिये उन्होंने 42 गेंदें खेलीं। स्टॉयनिस ने 17 गेंदों पर अपना पचासा पूरा करके टी20 विश्व कप का दूसरा सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ा, जबकि सबसे तेज अर्द्धशतक युवराज सिंह ने 2007 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर बनाया था। यह ऑस्ट्रेलिया के लिये टी20 अंतरराष्ट्रीय में बनाया गया सबसे तेज अर्द्धशतक भी है। इससे पूर्व, श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए कुसल मेंडिस का विकेट छह रन पर ही गंवा दिया। सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने धनन्जय डी सिल्वा के साथ दूसरे विकेट के लिये 69 रन जोड़े लेकिन दोनों पारी की रफ्तार नहीं बढ़ा सके। निसंका ने 45 गेंदों पर 40 रन बनाये जबकि डी सिल्वा ने 23 गेंदों पर 26 रन का योगदान दिया। भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका और वानिंदू हसरंगा ने जहां निराश किया, वहीं असलंका ने विकेट पर पैर जमाने के बाद तेज़ी से रन जोड़े। असलंका ने 25 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ नाबाद 38 रन बनाये, जबकि उनका साथ देते हुए चमिका करुणारत्ने ने सात गेंदों पर 14 रन का योगदान दिया। दोनों ने आखिरी दो ओवरों में 31 रन जोड़ते हुए श्रीलंका को 20 ओवर में 157/6 के स्कोर तक पहुंचाया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^