10-Feb-2023 07:52 PM
7489
भोपाल, 10 फरवरी (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उद्योगों को हम मित्र और प्रदेश के विकास में सहयोगी मानते हैं। मध्यप्रदेश इन्वेस्टर फ्रेंडली राज्य है। औद्योगिक समूह प्रदेश में आएँ, स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार दें। इससे उद्योग समृद्ध होंगे और प्रदेशवासियों के लिए रोजगार के अवसर भी निर्मित होंगे।
श्री चौहान धार जिले की बदनावर तहसील के ग्राम छायन में आरंभ हो रही न्यू ज़ील फैशन वियर की इकाई के भूमि-पूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से वर्चुअली शामिल हुए। श्री चौहान ने डिजिटली फाउंडेशन स्टोन का वर्चुअल अनावरण भी किया। छायन में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव उपस्थित थे। समत्व भवन से प्रमुख सचिव मनीष सिंह तथा अन्य अधिकारी कार्यक्रम से जुड़े। रेनकोट, विंटर जैकेट, स्पोर्टस वियर, सेफ्टी वियर आदि के निर्माण से संबंधित कम्पनी की गतिविधियों पर लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।...////...