सुबह आठ बजे शुरू होगी उत्तराखंड में मतगणना, करीब दो बजे तक आयेंगे सभी परिणाम
03-Jun-2024 10:10 PM 1834
देहरादून, 03 जून (संवाददाता) उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के चुनाव परिणाम की घोषणा मंगलवार को अपराह्न एक से दो बजे के मध्य हो जाएगी। सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी। पांच जिलों में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी जबकि अन्य जिलों में ईवीएम से हुए मतदान की गणना होगी। यह जानकारी राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय जोगदंडे ने सोमवार को मीडिया सेंटर सचिवालय में संवाददाताओं को दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत राज्य की पांचों लोकसभा सीटों में मतगणना की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। चार जून को प्रातः 8:00 बजे से सभी लोकसभा सीटों पर मतगणना प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिस संदर्भ में जनपद स्तर पर सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठकें संपन्न हो चुकी हैं। सभी प्रत्याशियों उनके एजेंट एवं पार्टी के पदाधिकारीयों को स्ट्रॉन्ग रूम को खोलते समय उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^