11-Sep-2022 10:17 PM
3638
नयी दिल्ली, 11 सितंबर (संवाददाता) नागालैंड, मणिपुर, चंडीगढ़ और झारखंड के स्कूलों ने रविवार को अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले जीतकर 61वें सुब्रतो कप बॉयज अंडर-14 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी।
दिन के पहले मुकाबले में ग्रीनवुड स्कूल, दीमापुर, नागालैंड ने सुब्रतो पार्क फुटबॉल ग्राउंड में मिंगमांग नलबाड़ी हाई स्कूल, असम को 7-0 से पटकनी दी। यिलासीली ने खेल के सातवें, 22वें और 35वें मिनट में विजेताओं के लिए गोल जमाये। अन्य गोल लिमाथुंग (12), यिसेली (19), केवेस्पा (37) और विबिटो (50) ने किये।...////...