08-Dec-2021 07:56 PM
6918
कोलकाता, 08 दिसंबर (AGENCY) युवा भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सुहाना सैनी और पायस जैन ने यहां बुधवार को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले हार कर आईटीटीएफ विश्व युवा चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किए।
पायस को जहां चीन के पेंग शियांग, वहीं सुहाना को शीर्ष वरीयता प्राप्त मिस्र की हाना गोडा से हार का सामना करना पड़ा। चौथी वरीयता प्राप्त पायस ने इससे पहले मंगलवार को ईरान के नावेद शम्स को 11-9, 11-8, 11-8, 8-11, 11-4 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, लेकिन वह आज सेमीफाइनल में अपने फॉर्म को जारी नहीं रख पाए और चीन के पेंग शियांग से 1-4 (4-11, 12-10, 4-11, 2-11, 1-11) से हार गए।...////...