सुमित कौल 'तेनाली रामा' में गिरगिट की भूमिका में आयेंगे नजर
27-Nov-2024 01:25 PM 1835
मुंबई, 27 नवंबर(संवाददाता) टेलीविज़न एक्टर सुमित कौल तेनाली रामा में गिरगिट की भूमिका निभाते नज़र आने वाले हैं।सोनी सब का लोकप्रिय शो तेनाली रामा एक रोमांचक मोड़ के साथ टेलीविजन स्क्रीन पर वापसी करने वाला है। इसमें एक नया किरदार गिरगिट पेश किया गया है, जिसे प्रतिभाशाली सुमित कौल निभा रहे हैं। गिरगिट सिर्फ एक और विरोधी नहीं है; वह एक जटिल किरदार है, जिसका भेस बदलने का हुनर और चालाक स्वभाव उसे प्रिय दरबारी तेनाली रामा के लिए एक बड़ी चुनौती बनाता है। गिरगिट की प्रतिभा मानव स्वभाव को पढ़ने की उसकी अद्भुत क्षमता में निहित है। भेस बदलने की अपनी महारत का इस्तेमाल करते हुए वह किसी भी भूमिका में ढल जाता है, चाहे वह एक साधारण नौकर हो या एक महान दरबारी। इस भूमिका पर सुमित कौल ने कहा, “गिरगिट एक अनूठा किरदार है। मैंने आज तक ऐसा किरदार नहीं निभाया है। जटिलताओं से घिरा हुआ, हमेशा साजिशें रचने वाला और अप्रत्याशित हरकत करने वाला। भेस बनाकर माहौल में शामिल होने और अपने मनचाहे तरीके से स्थिति को अपने पक्ष में करने की क्षमता उसे एक बड़ा खलनायक बनाती है।”उन्होंने कहा, “क्रिएटिव टीम ने गिरगिट के लुक में आकर्षक विवरण जोड़े हैं, जैसे गिरगिट का टैटू और उसकी प्रतीकात्मक कांच की आंख, जो उसे और भी अधिक डायनामिक बनाती है। वह एक ऐसा खलनायक है जिसकी ओर दर्शक आकर्षित होंगे, उसके डार्क स्वभाव के बावजूद और मैं उसे जीवंत करने को लेकर रोमांचित हूं।”सुमित कौल ने कहा, “गिरगिट को जो चीज वास्तव में आकर्षक बनाती है, वह है भेस बदलने की उसकी महारत। वह सहजता से पूरी तरह से अलग-अलग व्यक्तित्वों में बदल सकता है - एक दरबारी, एक नौकर, या एक रईस - जिससे उसे पहचानना लगभग असंभव हो जाता है। यह गिरगिट जैसी क्षमता उसे सत्ता संरचनाओं में घुसपैठ करने और अपने आस-पास के लोगों को बरगलाने, उनसे अपनी इच्छा के अनुसार काम कराने की अनुमति देती है। चाहे वह साफ नजरों में छिपा हो या छाया से काम कर रहा हो, गिरगिट की उपस्थिति हमेशा एक खतरा है।”तेनाली रामा इस दिसंबर से हर सोमवार से शनिवार रात 8:00 बजे सोनी सब पर प्रसारित होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^