सुमित विश्व मुक्केबाजी के प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में
30-Oct-2021 09:47 PM 5749
नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (AGENCY) भारतीय मुक्केबाज सुमित ने अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए सर्बिया के बेलग्रेड में जारी 2021 एआईबीए पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शनिवार को तजाकिस्तान के अब्दुमलिक बोल्तयेव को 75 किग्रा भार वर्ग के राउंड आफ 32 मैच में हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सुमित ने पहले मिनट से ही आक्रामक तरीके से बाउट की शुरुआत की और बेहद व्यस्त और कांटे के मुकाबले में दबदबा बनाए रखा। बोल्टेव ने हालांकि सुमित की रणनीति का आकलन करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने फ्रंट फुट पर खेलते हुए, अपने साउथपा प्रतिद्वंद्वी से पहले दो राउंड आराम से छीन लिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^