सुपरस्टार सिंगर 3’ में नेहा कक्कड़ ने प्रतियोगी निशांत गुप्ता और देवनश्रिया की तारीफ की
05-Apr-2024 02:30 PM 8623
मुंबई, 05 अप्रैल (संवाददाता) बॉलीवुड की जानीमानी गायिका नेहा कक्कड़ ने सोनी एंटरटेनमेंट पर प्रसारित हो रहे सिंगिग रियालिटी शो के प्रतियोगी निशांत गुप्ता और देवनश्रिया की तारीफ की है।इस रविवार, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के सिंगिंग रियलिटी शो, सुपरस्टार सिंगर 3, के ‘प्यारेलाल जी स्पेशल’ में दिग्गज संगीतकार प्यारेलाल रामप्रसाद शर्मा नजर आयेंगे। सभी प्रतियोगी और कैप्टन संगीत सम्राट प्यारेलाल जी और उनकी पत्नी सुनीला शर्मा की उपस्थिति में प्यारेलाल जी की कुछ कालजयी धुनों पर प्रदर्शन करते हुए अपनी सिंगिंग क्षमता दिखाएंगे, जिसमें क्लासिक फिल्मी गानों से लेकर कदम थिरकाने वाली धुनें शामिल हैं। कैप्टन मोहम्मद दानिश की टीम के प्रतिभाशाली प्रतियोगियों - निशांत गुप्ता और देवनश्रिया के के डुएट गाने ‘वो है ज़रा खफा खफा’ और ‘हम तुम दोनों जब मिल जाएंगे’ हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देंगे।प्यारेलाल शर्मा जी कहा, आप दोनों ने पूरे दिल से यह गाना गाया, इतनी सुंदरता और सटीकता से धुनों और हारमनी को बुना। यह वाकई उल्लेखनीय था, और आप में से हर किसी ने सहजता से अपनी अनूठी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जब आपने गाना शुरू किया, तो मैंने देखा कि आप मेरे अलावा हर जगह देख रहे थे। आप घबराहट महसूस कर रहे थे, इसलिए आपने मंच पर अपनी निगाहें टिकाए रखकर गाया। आपके परफॉर्मेंस ने मुझे गहराई से छू लिया, और मैं अवाक हूं क्योंकि मेरे पास यह बताने के लिए शब्द नहीं है कि आप कितने बेहतरीन परफॉर्मर हैं। मेरा कहा गया तारीफ का हर शब्द मेरे दिल की आवाज़ है।सुपर जज नेहा कक्कड़ ने कहा, ये बच्चे इतना लाजवाब गाते हैं कि एक दिन, ये कैप्टन्स या मुझसे भी आगे निकल सकते हैं, जो हम सभी के लिए बेहद गर्व की बात होगी। यह अद्भुत था। यूं ही चमकते रहो!कैप्टन सलमान अली ने कहा, सबसे असाधारण बात यह है कि ये दोनों प्यारेलाल जी के सामने कितने आत्मविश्वास से गा रहे थे, जिससे यह इतना आसान लग रहा था। कैप्टन होने के बावजूद, हम लोग भी प्यारेलाल जी के सामने परफॉर्म करने पर घबरा जाते हैं, फिर भी आप दोनों ने अच्छा परफॉर्म किया। प्रतियोगियों ने वाकई अपनी अनूठी शैली के साथ असाधारण काम किया है।”‘सुपरस्टार सिंगर 3’ हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^