सुरभि ज्योति ने गुनाह सीजन 2 की शूटिंग के दौरान आई चुनौतियों के बारे में बताया
15-Jan-2025 03:36 PM 4513
मुंबई, 15 जनवरी (संवाददाता) अभिनेत्री सुरभि ज्योति ने गुनाह सीजन 2 की शूटिंग के दौरान आई चुनौतियों के बारे में बताया है। डिज़्नी+ हॉटस्टार की बहुचर्चित सीरीज़ गुनाह का दूसरा सीजन अब स्ट्रीमिंग पर उपलब्ध है। इस सीरीज़ में मुख्य भूमिकाओं में अभिमन्यु (गश्मीर महाजनी), तारा (सुरभि ज्योति), जेके (दर्शन पंड्या), और माइकल (शशांक केतकर) हैं। गुनाह सीजन 2 भावनाओं और दमदार कहानी का एक रोलरकोस्टर सफर है, जो इस जॉनर के फैंस के लिए देखने लायक है।सुरभि ज्योति ने गुनाह सीजन 2 की शूटिंग के दौरान आई चुनौतियों के बारे में बताया है।सुरभि ज्योति ने कहा, किसी कहानी का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा यह सुनिश्चित करना है कि आप खुद यह मानें कि किरदार के कार्य उचित हैं। यदि आपको खुद ही यकीन नहीं होगा, तो दर्शक स्क्रीन पर दिखाए गए एक्शन और भावनाओं पर सवाल उठाएंगे। अभिनय में अक्सर अपनी व्यक्तिगत मान्यताओं और किरदार की सोच के बीच संतुलन बनाना पड़ता है, लेकिन यह समझना बेहद जरूरी है कि किरदार अपने कार्यों को सही क्यों मानता है। भावनात्मक सीन थकाने वाले हो सकते हैं, और कई बार सुरभि के रूप में मैं किरदार के किए हुए फैसलों से सहमत नहीं होती। लेकिन यही अभिनय की खूबसूरती है।कई जीवन जीना और उन्हें पूरी तरह महसूस करना।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^