10-Sep-2023 08:30 PM
6973
जालंधर 10 सितंबर (संवाददाता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को जालंधर में देश के प्रतिष्ठित 40वें इंडियन ऑयल सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट का पोस्टर जारी किया। यह टूर्नामेंट 25 अक्तूबर से तीन नवंबर तक स्थानीय सुरजीत हॉकी स्टेडियम बल्टर्न पार्क आयोजित किए जाएंगे जिनमें पाकिस्तान की दो टीमें करीब 10 साल के अंतराल के बाद खिताब के लिए भिड़ेंगी।
सुरजीत हॉकी सोसाइटी के अध्यक्ष विशेष सारंगल ने रविवार को बताया 25 अक्टूबर से स्थानीय सुरजीत हॉकी स्टेडियम, बल्टर्न पार्क में आयोजित होने वाले 40वें इंडियन ऑयल सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस वर्ष टूर्नामेंट में 18 टीमें भाग लेंगी, जिनमें पाकिस्तान की दो टीमों के अलावा, रेलवे, इंडियन ऑयल, एफसीआई दिल्ली, पंजाब और सिंध बैंक, भारतीय वायु सेना, भारतीय नौसेना, सीएजी दिल्ली, पंजाब पुलिस, रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला, पी एनबी दिल्ली आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।...////...