सुरक्षित हैं रूसी पत्रकार असलमोवाः रूसी दूतावास
07-Aug-2022 04:51 PM 2866
बेलग्रेड, 07 अगस्त (वार्ता ) रिपब्लिक ऑफ कोसोवाे में हिरासत में ली गयी रूस के कोम्सोमोल्स्काया प्रावदा अखबार की संवाददाता डारिया असलमोवा सुरक्षित है और मध्य सर्बिया में है। सर्बिया में रूसी दूतावास ने रविवार को यह जानकारी दी और कहा कि उनको हिरासत में लेने का कोई आधार ही नहीं है। सुश्री असलमोवा को कुछ समय पहले कोसोवो गणराज्य में हिरासत में लिया गया था। इससे पहले दिन में गणतंत्र के आंतरिक मंत्री, ज़ेलाल स्वेक्ला ने कहा कि सुश्री असलमोवा को कोसोवो सीमा पर गणतंत्र में प्रवेश करने का प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया गया था, और उन पर बिना सबूत के जासूसी का आरोप है। वहीं रूसी दूतावास ने कहा, “ फिलहाल सुश्री असलमोवा सुरक्षित है और मध्य सर्बिया में है। ” दूतावास ने कहा, “ झूठे आरोप के तहत कोसोवरों ने सुश्री असलमोवा को अपनी सीमा में प्रवेश नहीं कर दिया और अजीब तरह से उन पर 'रूसी गुप्त सेवाओं के लिए काम करने' का आरोप लगाया। उन्हें कई घंटों तक हिरासत में रखा, उनके सेल फोन का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया और तलाशी के लिए उनका सारा निजी सामान ले लिया।” रूसी दूतावास ने तुरंत इस घटना की सूचना इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मिशनों, विशेष रूप से, कोसोवो में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम प्रशासन मिशन (यूएनएमआईके) साथ ही संयुक्त राष्ट्र सचिवालय को दी। रूसी दूतावास ने कोसोवो के अंतरिम स्वशासी निकायों द्वारा सुश्री असलमोवा को हिरासत में लिए जाने को निराधार बताया है और इसे मीडिया की स्वतंत्रता सहित बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांतों के खिलाफ बताया है। दूतावास ने कहा, “ हम संयुक्त राष्ट्र सचिवालय, यूएनएमआईके, ओएससीई (यूरोप में सुरक्षा और सहयोग के लिए संगठन) कोसोवो में मिशन, यूरोपीय संघ के कानून मिशन और संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठनों से घटना का तत्काल और उचित सार्वजनिक समाधान की अपील करते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^