सुशील मोदी ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति को अविलंब बर्खास्त करने की मांग की
25-May-2022 08:06 PM 6956
पटना 25 मई (AGENCY) बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने भ्रष्टाचार के मामले में फंसे मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेंद्र प्रसाद को अविलंब बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि इनके कारण उच्च शिक्षा की छवि खराब हो रही है । श्री मोदी ने बुधवार को यहां बयान जारी कर कहा कि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेंद्र प्रसाद जिनके यहां निगरानी छापे में करोड़ों नकद मिले और जिन पर 30 करोड़ से ज्यादा की अनियमितता के आरोप हैं, उनकी अग्रिम जमानत याचिका पटना उच्च न्यायालय से रद्द होने के बाद उन्हें अविलंब बर्खास्त कर देना चाहिए । भाजपा नेता ने कहा कि श्री प्रसाद झूठी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पिछले 6 माह से छुट्टी पर चल रहे हैं। ऐसे भ्रष्ट कुलपति के पद पर बने रहने से शिक्षा जगत कलंकित हो रहा है । उन्होंने कहा कि श्री राजेंद्र प्रसाद की मदद करने के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री रवि प्रकाश बबलू जिन पर निगरानी ने भ्रष्टाचार के मामले में आरोप पत्र समर्पित किया है को मगध विश्वविद्यालय के कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है। श्री मोदी ने कहा कि वहीं कुलपति के भ्रष्टाचार के मामले में मुख्य गवाह तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर भृगुनाथ प्रसाद जिन्होने कहा था, कि उन पर कुलपति के लोगों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है कल मुख्यालय गया से औरंगाबाद तबादला कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि कल ही हाईकोर्ट के आदेश में भृगुनाथ प्रसाद के आरोप का जिक्र था। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि निगरानी ब्यूरो ने 26 नवंबर, 2021 को राज्यपाल को पत्र लिखकर उनके निजी सचिव विजय सिंह और लखनऊ के अतुल श्रीवास्तव सहित 27 लोगों पर भ्रष्टाचार से जुड़े आपराधिक मामले में अनुमति मांगी थी, परंतु आज तक वह अनुमति नहीं मिली है। इन घटनाओं से बिहार की उच्च शिक्षा की छवि खराब हो रही है। इसलिए सरकार हस्तक्षेप करे और राज्यपाल से मुलाकात कर अविलंब कार्रवाई करे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^