सुशील रिंकू ने एनएचएआई, जिला प्रशासन को व्यवहार्यता रिपोर्ट सौंपने को कहा
26-Dec-2023 05:20 PM 6722
जालंधर, 26 दिसंबर (संवाददाता) पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट से संसद सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने मंगलवार को जिला प्रशासन और एनएचएआई अधिकारियों को जालंधर शहर से अमृतसर तक यातायात को कम करने के लिए पीएपी चौक पर एक अतिरिक्त अटैचमेंट बनाने के लिये जल्द से जल्द व्यवहार्यता रिपोर्ट सौंपने को कहा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जालंधर शहर से अमृतसर जाने वाले लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग पकड़ने के लिये पहले रामा मंडी चौक पहुंचना पड़ता था, जिससे क्षेत्र में यातायात जाम हो जाता है। विधायक रमन अरोड़ा और उपायुक्त विशेष सारंगल के साथ पीएपी चौक के दौरे के दौरान सांसद ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को व्यवहार्यता सर्वेक्षण पूरा करने और रिपोर्ट तुरंत भेजने के लिये कहा ताकि सिफारिशों के अनुसार परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा सके। सांसद ने कहा कि इस स्थान पर अतिरिक्त अटैचमेंट के निर्माण से शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों से इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए व्यक्तिगत रुचि लेने को कहा ताकि अतिरिक्त अनुलग्नक के संबंध में एक उपयुक्त प्रस्ताव तैयार कर एनएचएआई को भेजा जा सके। जिला उपायुक्त विशेष सारंगल ने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिये कहा कि सर्वेक्षण रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत की जाये ताकि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई के अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ इस परियोजना के संबंध में तत्काल कार्रवाई शुरू करें ताकि यातायात संचालन को सुगम बनाया जा सके।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^