27-Feb-2022 11:44 PM
3995
सतना, 27 फरवरी (AGENCY) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि नानाजी देशमुख ने स्वाबलंबी गांव की परिकल्पना की थी। उनकी स्वाबलंबी गांव योजना से भारत आत्मनिर्भर होगा।
श्री शर्मा ने जिले के चित्रकूट के उद्यमिता विद्यापीठ के विवेकानंद सभागार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिदृश्य में आयोजित संगोष्ठी में कहा कि नानाजी देशमुख चित्रकूट क्षेत्र के गांवों के युवाओं को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते थे। इसी प्रकार नई शिक्षा नीति में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नानाजी के विचारों के अनुरूप व्यवसायिक शिक्षा को महत्व देते हुए आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए हैं।
उन्होंने आज अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान सतना जिले के चित्रकूट पहुंचकर कामतानाथ मंदिर में दर्शन किए। इसके पश्चात् उन्होंने दीनदयाल शोध संस्थान पहुंचकर प्रख्यात समाजसेवी एव भारतरत्न नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनका पुण्य स्मरण किया। यहाँ संगोष्ठी में उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में इस बात का समावेश है कि बस्ते का बोझ कम करके संस्कार देने वाली शिक्षा होनी चाहिए। शिक्षा के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति का भाव जागृत होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में भारतीय ज्ञान आधारित शिक्षा प्रणाली लागू होगी। उन्होंने कहा कि नानाजी की इच्छा के अनुसार देश के अंदर मूल्य आधारित शिक्षा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति को मूल्य आधारित शिक्षा के आधार पर बनाया है, जिसमें नानाजी के विचार समाहित हैं।
उन्होंने कहा कि नानाजी का जीवन अनुकरणीय है। राजनीति के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को भी उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। जिस प्रकार से समाज सेवा के क्षेत्र में उन्होंने प्रतिमान गढ़ने का काम किया, उसे देखकर हम अपने क्षेत्रों में भी समाज सेवा के विभिन्न कामों को कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम आजादी के 75 साल को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। इस वर्ष में प्रधानमंत्री श्री मोदी कुपोषण के खिलाफ बड़ी मुहिम चाहते हैं ताकि कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार नहीं हो और इस देश की आने वाली पीढ़ी स्वस्थ और सबल हो। इस दिशा में हमारे जनप्रतिनिधि कार्य कर रहे हैं।...////...