स्वास्थ्य बीमा पर आयुष अस्पतालों का सेमिनार
26-May-2024 07:00 PM 8572
नयी दिल्ली 26 मई ( वार्ता ) केंद्रीय आयुष मंत्रालय सोमवार को सामान्य बीमा कंपनियों और आयुष अस्पतालों का एक सेमिनार आयोजित करेगा जिसमें रोगियों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने पर विचार विमर्श किया जायेगा। केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि आयुष चिकित्सा में स्वास्थ्य बीमा के लिए समझ और सहयोग को बढ़ावा देने और सभी नागरिकों, आयुष अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को सस्ती आयुष स्वास्थ्य देखरेख प्रदान करने के लिए इस विचार विमर्श का आयोजन किया है। सेमिनार में आयुष मंत्रालय में सचिव वैद्य राजेश कोटेचा, आयुष मंत्रालय में बीमा के लिए विशेषज्ञों के कोर समूह के अध्यक्ष प्रो.बेजोन कुमार मिश्रा, मंत्रालय में सलाहकार डॉ. कौस्तुभ उपाध्याय, आईआईबीआई के योगानंद ताडेपल्ली और जीआईसी के सेगर संपतकुमार, मुख्य वक्ता होंगे। यह सेमिनार 27 मई को नयी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता के लिए आयुष उपचारों की पहुंच और सामर्थ्य को बढ़ाना और पूरे देश में समग्र स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के साथ-साथ भारत में स्वास्थ्य बीमा के लिए सार्वजनिक और निजी आयुष अस्पतालों को सूचीबद्ध करने की सुविधा भी प्रदान करना है। सेमिनार में स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में आयुष उपचारों को मुख्यधारा में लाने के लिए आवश्यक नियामक ढांचे और नीतिगत सहयोग पर चर्चा होगी।चर्चा के अन्य प्रमुख मुद्दे आयुष क्षेत्र में बीमा, बीमा क्षेत्र के लिए मानक उपचार दिशानिर्देश (एसटीजी) और आईसीडी कोड, बीमा क्षेत्र में आयुष का प्रवेश, आयुष अस्पताल की संभावना, आयुष अस्पतालों का बोर्डिंग ऑन रोहिणी मंच, बीमा के लिए आयुष अस्पताल का पैनल शामिल हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^