स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक, पुरी ने लोगो किया जारी
09-Sep-2022 10:18 PM 1783
नयी दिल्ली, 09 सितंबर (संवाददाता) स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास विभाग के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आधिकारिक तौर पर ‘स्वच्छ अमृत महोत्सव’ शुरू करने की घोषणा की है। मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार देश में 17 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा भी शुरू हो रहा है जो गांधी जयंती पर दो अक्टूबर को सम्पन्न होगा। मंत्रालय ने कहा है कि यह पखवाड़ा 'कचरा मुक्त शहर' के निर्माण की दृष्टि के प्रति नागरिक कार्रवाई और प्रतिबद्धता को संगठित करने पर केंद्रित होगा। श्री पुरी ने स्वच्छता पखवाड़े के लिए शुक्रवार को एक आधिकारिक लोगो, ‘स्वच्छ अमृत महोत्सव: एक और कदम स्वच्छता की ओर’ जारी किया। इस अभियान में युवा शक्ति की ऊर्जा का उपयोग करने के प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप शहरी विकास मंत्री ने 17 सितंबर को शहरों के युवाओं के बीच एक अंतर-शहर प्रतियोगिता- प्रथम ‘भारतीय स्वच्छता लीग’ प्रतिस्पर्धा शुरू करने की घोषणा की है। इसके देश भर से 1,850 से अधिक शहर की टीमों ने प्रतिस्पर्धा करने के लिए आधिकारिक रूप से पंजीकरण कराया है। प्रत्येक टीम कचरा मुक्त समुद्र तटों, पहाड़ियों और पर्यटन स्थलों को बनाने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपनी अनूठी स्वच्छता पहल बनाकर लीग में प्रतिस्पर्धा करेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^