स्वतंत्रता संग्राम की गाथा को आसमान में उड़ते ड्रोनों ने उकारा
20-Dec-2021 11:01 PM 3969
लखनऊ 20 दिसंबर (AGENCY) आज़ादी के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के अब तक के सबसे बड़े ड्रोन शो का आयोजन सोमवार को लखनऊ में 1857 की प्रथम क्रांति का साक्षी बनी रेज़िडेन्सी में किया गया। इसकी थीम प्रथम भारतीय स्वाधीनता संग्राम सन 1857 से लेकर सन 1947 तक की गाथा को आसमान में एकसाथ 500 ड्रोन के माध्यम से संगीत, लेजर लाइट, रंग बिरंगे ड्रोन की कलाबाज़ियों द्वारा प्रस्तुत की गयी। देश के सबसे बड़े मेगा ड्रोन शो के आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । साथ ही उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा, केन्द्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी एवं अन्य मंत्रियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम पर पुस्तक का विमोचन भी किया गया। मीनाक्षी लेखी ने कहा की उत्तर प्रदेश की धरती पर आज़ादी के कई सपूतों ने जन्म लिया। योगी के राज्य में उत्तर प्रदेश की सूरत बदली है। भारत की आज़ादी की नीव उत्तर प्रदेश में रखी गयी। संस्कृति राज्य मंत्री ने कहा कि 75 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री 0योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्रगति कर रहा है। आज हम आज़ाद है ,हमें जान देने की ज़रुरत नहीं, लेकिन ज़रुरत है कि हम सब अपने हिस्से के कर्त्तव्य का सही से निर्वहन करें। पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने कहा, “आज़ादी के अमृत महोत्सव और चौरी चौरा के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य मेंड्रोन शो के ज़रिए टेक्नॉलजी के माध्यम सेछात्रों और युवाओं को आज़ादी की घटनाओं के बारे में बताया गया।” इस ड्रोन शो को दिखाने के लिये रुस से 500 ड्रोन मंगाये गये तथा रुस से ड्रोन इंजीनियरों की विशेष टीम लखनऊ में डेरा डाला। एक दिन पहले 19 दिसंबर की शाम को इस ड्रोन शो का ट्रायल भी किया गया। इससे पहले सन 2020 में मुम्बई में 250 ड्रोन का और प्रयागराज कुम्भ में 100 ड्रोन का प्रदर्शन किया गया था। लोग क्रांति और बलिदान की अमर गाथा को जीवंत होते देख कर मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान लखनऊ का आसमान जगमगा उठा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^