स्वयंसेवक चिकित्सा दल के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे-सुवेंदु
02-Jun-2023 11:23 PM 5745
कोलकाता 02 जून (संवाददाता) पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि करीब 20 से 25 स्वयंसेवक चिकित्सा दल के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। श्री अधिकारी ने आज यहां बताया कि बालासोर सह-बिभाग प्रचारक विष्णु जी, वहां राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं। कोरोमंडल एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्रियों के किसी रिश्तेदार को यदि किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो वे विष्णु जी को बुला सकते हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों के परिजन विष्णु जी से निम्नलिखित नंबर 94398 61204, पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ”यह बालासोर का रेलवे इमरजेंसी कंट्रोल रूम नंबर 06782262286 है।” उन्होंने कहा, ”अभिजीत दास (बॉबी) सदस्य, पीएसी, रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय का संपर्क नंबर 6290057652 है।” उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए निम्नलिखित व्यक्तियों से संपर्क किया जा सकता है:- डॉ. शंकर कुमार. गुच्छैत - 9083769973 राम गिरि - 7548001886 रुद्रांशु बेरा - 9547176699 रामलाल जन का संपर्क नंबर 9734428277 है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को शाम करीब सात बजे शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस की बालासोर जिले में बहानागा के पास टक्कर के बाद 17 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10 से 12 डिब्बे बालासोर के पास पटरी से उतर गए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^