टाइगर श्राफ ने हीरोपंती 2 के लिए किया खतरनाक स्टंट
22-Apr-2022 04:44 PM 2361
मुंबई, 22 अप्रैल (AGENCY) बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्राफ ने अपनी आने वाली फिल्म हीरोपती 2 के लिये खतरनाक स्टंट किया है। टाइगर श्राफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'हीरोपंती 2' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ दमदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे। टाइगर ने फिल्म के एक्शन सीक्वेंस के बारे में अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा, 'धूल से गर्मी तक, जब हम शूटिंग कर रहे थे तो मेरे शरीर पर सब कुछ था, यह शुरुआत में मेरे लिए असहज था। कई कठिनाइयां आईं, लेकिन अंतत हमें एक अच्छा शॉर्ट मिल ही गया। मैं अपने इस शॉर्ट से बहुत ही खुश हूं क्योंकि मैंने इससे पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया है। सतह बहुत फिसलन भरी थी, ट्रेन चल रही थी और मुझे हीरो की तरह पोज देना था। मैं यह नहीं कहूंगा कि यह प्रदर्शन करना आसान था। ” गौरतलब है कि फिल्म हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ बबलू के मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया और नवाजउद्दीन सिद्दिकी की भी अहम भूमिका है। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को ईद के मौके पर रिलीज होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^