तापसी पन्नू ने शाबाश मिथु की शूटिंग पूरी की
10-Nov-2021 11:17 AM 8789
मुंबई, 10 नवंबर (AGENCY) बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म शाबाश मिथु की शूटिंग पूरी कर ली है। तापसी पन्नू फिल्म शाबाश मिथु की शूटिंग लंदन में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में कर रही थीं। यह फिल्म भारतीय क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर आधारित है। तापसी फिल्म में मिताली राज की भूमिका निभाती नजर आएंगी। तापसी ने शाबाश मिथु की शूटिंग पूरी कर ली है।तापसी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “ 8 की थी जब किसी ने एक सपना दिखाया था, की एक दिन आएगा जब क्रिकेट सिर्फ जेंटलमैन्स गेम नहीं होगा। हमारी भी एक टीम होगी, एक पहचान होगी …” ब्लू में महिलाएं “आ रहे हैं हम ….जल्द ही ….#शाबाश मीतू। यह एक फिल्म रैप है! विश्व कप 2022 के लिए उत्साहित होने के लिए तैयार हो जाओ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^