टाटा पावर-डीडीएल दिल्ली ने शुरू किया नया व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र
21-Dec-2022 09:27 PM 6940
नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (संवाददाता) दिल्ली में विद्युत वितरण का कारोबार करने वाली टाटा समूह की कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर-डीडीएल) ने पिछड़े तबके के युवाओं में कार्य-कौशल बढ़ा कर उनके लिए रोज़गार अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं अध्यापन केंद्र शुरू किया है। बवाना इलाके के दरयापुर कलां गांव में स्थापित इस केंद्र में हर वर्ष 650 से ज़्यादा छात्रों को प्रशिक्षित किया जएगा, जिनमें दरयापुर गांव के युवा और बच्चे शामिल किए जाएंगे। इस केंद्र के उद्घाटन समारोह में स्थानीय विधायक जय भगवान उपकार तथा टाटा पावर-डीडीएल के मुख्य अधिशासी (सीईओ) गणेश श्रीनिवासन विशेष रूप से उपस्थित थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^