टाटा समूह चार अरब पाउंड के निवेश से ब्रिटेन में बैटरी गीगाफैक्ट्री लगायेगा
19-Jul-2023 08:53 PM 7536
गेडन, (ब्रिटेन) 19 जुलाई (संवाददाता) टाटा संस ने आज ब्रिटेन में चार अरब पाउंड के निवेश से सालाना 40गीगावाॅट सेल का उत्पादन करने की क्षमता वाली एक वैश्विक बैटरी सेल गीगाफैक्ट्री स्थापित करने की घोषणा की। टाटा संस के अध्यक्ष एन चन्द्रशेखरन ने कहा, “टाटा समूह अपने सभी व्यवसायों में एक स्थायी भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। आज, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि टाटा समूह ब्रिटेन में यूरोप की सबसे बड़ी बैटरी सेल विनिर्माण सुविधाओं में से एक स्थापित करेगा। हमारा अरबों पाउंड का निवेश देश में अत्याधुनिक तकनीक लाएगा, जिससे मोटर वाहन क्षेत्र को इलेक्ट्रिक गतिशीलता में बदलने में मदद मिलेगी, जो समूह के जगुआर लैंड रोवर द्वारा समर्थित है। इस रणनीतिक निवेश के साथ, टाटा समूह प्रौद्योगिकी, उपभोक्ता, आतिथ्य, इस्पात, रसायन और ऑटोमोटिव क्षेत्र में काम करने वाली कई कंपनियों के साथ-साथ ब्रिटेन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^