टॉर्च सेरेमनी और विमन्स डे अवार्ड का आयोजन
08-Mar-2022 11:53 PM 5444
जयपुर 08 मार्च (AGENCY) वर्ल्ड ट्रेड पार्क जयपुर और संस्कृति युवा संस्था की और से तेरह मार्च को होने वाली एयू बैंक जयपुर मैराथन उत्सव के तहत एवं विश्व महिला दिवस के मौके पर टॉर्च सेरेमनी और विमन्स डे अवार्ड का आयोजन किया गया। इस दौरान फिट इंडिया का संदेश देते हुए अलग-अलग फिल्ड से अपने आप को फिट रखने वाली 60 से अधिक महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एयू बैंक जयपुर मैराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा कहा कि इस बार मेराथन में बड़ी संख्या में महिलाये इसका हिस्सा बनेंगी और महिलाये अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा सचेत रहे इसके लीये मुहीम चलायी जाएगी। वर्ल्ड ट्रेड पार्क जयपुर के अध्यक्ष अनूप बरतरिया कहा कि मैराथन में जिस तरह से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ रहे है उससे जल्द ही यह देश की ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी मैराथन के रूप में इस वर्ष स्थापित होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^